कड़ाके की ठंड में मानवता की गर्माहट, महेशलुंडी में 500 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

गिरिडीह

गिरिडीह. गिरिडीह प्रखंड की महेशलुंडी पंचायत में सोमवार को सेवा और समर्पण की एक अनुपम तस्वीर देखने को मिली. कड़ाके की ठंड और गिरते पारे के बीच, गरीबों और असहायों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से एक भव्य कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया. यह पुनीत कार्य पंचायत के कर्मठ मुखिया शिवनाथ साव के विशेष प्रयासों और सीसीएल सीसीएल के सहयोग से संपन्न हुआ.

समारोह का नजारा उस समय अत्यंत भावुक हो गया जब बुजुर्गों और दिव्यांगों के चेहरों पर कंबल पाकर सुकून भरी मुस्कान तैर गई. कई बुजुर्गों की आँखें नम थीं, तो कई दुआएं देते नहीं थक रहे थे. मुखिया शिवनाथ साव ने स्वयं आगे बढ़कर कतारों में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुँचकर उन्हें कंबल ओढ़ाए और उनका हाल-चाल जाना. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सदर एसडीपीओ जीत वाहन उरांव ने इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची पूजा है. इस हाड़ कंपाने वाली ठंड में किसी असहाय को सहारा देना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है. महेशलुंडी पंचायत ने आज जो संवेदनशीलता दिखाई है, वह समाज के लिए एक प्रेरणा है.
विशिष्ट अतिथि मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, सीसीएल पदाधिकारी अनिल पासवान, डॉ. परिमल सिन्हा, सम्मी कपूर, पूर्व मुखिया राम लखन पांडे और पूनम देवी ने भी अपने विचार साझा करते हुए इस सामाजिक सरोकार की सराहना की.

इस शिविर की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि सेवा का यह द्वार केवल महेशलुंडी तक सीमित नहीं था. मुखिया शिवनाथ साव की दरियादिली का आलम यह था कि पड़ोसी पंचायतों से आए जरूरतमंदों और दिव्यांगों को भी ससम्मान कंबल भेंट किए गए. कुल 500 से अधिक लोगों को इस भीषण ठंड से सुरक्षा कवच प्रदान किया गया. कार्यक्रम को सफल और व्यवस्थित बनाने में सीसीएल गिरिडीह के कर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों ने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया. इस दौरान संजय ठाकुर, जगत पासवान, जगदीश दास, बासुदेव दास, राजू हजाम, गोविंद दास, रमेश कंधवे, मोहम्मद रिजवान, सागर ठाकुर और मोहम्मद छोटू सहित कई युवाओं ने पूरी तन्मयता से अपनी सेवाएं दीं, जिससे वितरण कार्य पूरी तरह शांतिपूर्ण और गरिमामय रहा.

गिरिडीह प्रखंड की महेशलुंडी पंचायत में आज सेवा और समर्पण की एक अनुपम तस्वीर देखने को मिली. कड़ाके की ठंड और गिरते पारे के बीच, गरीबों और असहायों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से एक भव्य कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया. यह पुनीत कार्य पंचायत के कर्मठ मुखिया शिवनाथ साव के विशेष प्रयासों और सीसीएल सीसीएल के सहयोग से संपन्न हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *