देशी कट्टा और जिन्दा गोली के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, अपराध की घटना को अंजाम देने की बना रहा था योजना

गिरिडीह

गिरिडीह. गिरिडीह पुलिस ने अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे एक अपराधी को देशी कट्टा और जिन्दा गोली के साथ गिरफ्तार करने में सफलताह हासिल की है. गिरफ्तार अपराधी का नाम नरेश यादव है जो जमुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव का रहने वाला है. उक्त आशय की जानकारी खोरीमहुआ के एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी. बताया की पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के बाद 25 दिसम्बर की रात्रि करीब 23:40 बजे नवडीहा ओपी (जमुआ थाना क्षेत्र) अंतर्गत कुरहोबिंदो बिशुनपुरा मुख्य ग्रामीण मार्ग पर हाईस्कूल के सामने विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर अवैध हथियार के साथ क्षेत्र में रंगदारी वसूलने तथा दहशत फैलाने की नियत से घूम रहे थे. नवडीहा ओपी प्रभारी पुअनि दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने तत्परता दिखाते हुए घटना कारित होने से पूर्व ही एक अपराधी को दबोच लिया. इस संबंध में नवडीहा ओपी में धारा आर्म्स एक्ट 25(1-B)A/26 /35 के अंतर्गत जमुआ थाना कांड सं 333/25 दर्ज किया गया है तथा अभियुक्त को विधि-सम्मत कार्रवाई उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. बताया की गिरिडीह पुलिस की इस साहसिक एवं त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं तथा आमजन में सुरक्षा का भाव सुदृढ़ हुआ है. जिला पुलिस अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर अडिग है तथा जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना, नियंत्रण कक्ष अथवा डायल 112 पर दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *