गिरिडीह. बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो मुखिया तुलसी महतो पर हमला किये आरोपी की गिरफ्तारी की गयी हैं. मुखिया पर हुए हमला का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था. बीती रात को मुखिया तुलसी महतो के ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों के साथ मारपीट और काम छोड़ कर भाग जाने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मुखिया को ईंट- भट्टे पर काम कर रहें लोंगो ने दी. इधर इस घटना के बाद मुखिया तुलसी महतो ने इसे एक साजिश बताते हुए बगोदर पुलिस से पूरे मामले की जाँच – पड़ताल कर दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की माँग की है.
