गिरिडीह. झारखंड मुक्ति मोर्चा गिरिडीह की ओर से ठंड के बचने के लिए जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया जा रहा है. इसी क्रम में मोहनपुर में शुक्रवार को झामुमो के पंचायत अध्यक्ष सुरेश शर्मा और सचिव मधु शर्मा ने जरूरतमंदों महिलाओं के बीच कम्बल का वितरण किया.
सुरेश शर्मा ने बताया कि नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार के सौजन्य से कम्बल का वितरण किया जा रहा है. कम्बल लेने के बाद महिलाओं ने झामुमो को धन्यवाद दिया और प्रशंसा की. मौके पर उमेश राणा, प्रकाश राणा सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.
