गिरिडीह. बुधवार की रात जैसे ही जैसे घड़ी की सुई 12 पर पहुंची, प्रभु यीशु ने जन्म लिया. गिरिडीह के गिरजाघरों में घंटे बजने लगे. जिंगल बेल-जिंगल बेल की आवाज गूंजने लगी. लोगों ने एक-दूसरे को मैरी क्रिसमस बोलकर बधाई दी. इससे पहले सीएनआई चर्च पचंबा में ईसा मसीह के धर्मावलंबियों ने चर्च में की आराधना की. बुधवार शाम को मसीह समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशी में चर्च आराधना की. चर्च के इंचार्ज रेव्ह सन्नी दास ने प्रभु यीशु मसीह की अराधना कराई. इसके बाद महिलाओं और युवतियों ने बड़ा दिन संबंधित समूह गीत गाकर समां बांध दिया. चर्च आराधना के दौरान युवतियों ने रिकॉर्डिंग मसीही गीत पर समूह नृत्य करके लोगों का मन मोह लिया. समूह नृत्य में रोज, ईमा, सृष्टि, अर्पना, नीति, आराधना की प्रस्तुति रही. वहीं क्रिसमस को लेकर सीएनआई चर्च पचंबा बुधवार शाम को रोशनी से जगमग नजर आया. 25 दिसंबर यानि कल गुरुवार को क्रिसमस पर सीएनआई चर्च पचंबा, क्रिस राजा चर्च मोहनपुर, पीएच चर्च कोलडीहा, पीएच चर्च जंगलपुरा समेत अन्य चर्चो में अलग-अलग समय पर क्रिसमस की आराधना होगी.
