गिरिडीह. केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में केंद्र सरकार लगातार नई योजनाएं ला रही है, ताकि गांव, गरीब, किसान, महिला और युवाओं का सर्वांगीण विकास हो सके. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि विकसित भारत जय राम जी रोजगार योजना के तहत रोजगार के अवसरों को और मजबूत किया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि मनरेगा को लेकर विपक्ष द्वारा भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है, जबकि सच्चाई यह है कि पहले जहां 100 दिनों का कार्य प्रावधान था, अब उसे बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है. यह गरीब और ग्रामीण परिवारों के लिए बड़ी राहत है. उन्होंने बताया कि योजना के तहत 60 दिनों तक किसान अपने खेतों में किए गए कार्यों के लिए भी लाभ ले सकेंगे जिससे खेती-किसानी को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा किसी भी प्रकार के उपयोगी कार्य को योजना में जोड़ा गया है ताकि गांवों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार विकास कार्य हो सके. पंचायत स्तर पर यह तय किया जाएगा कि उनके क्षेत्र में कौन-सी योजना अधिक महत्वपूर्ण है. मनरेगा कर्मियों को लेकर भी अहम निर्णय लिया गया है. पहले जहां उनके लिए 6 प्रतिशत प्रावधान था, उसे बढ़ाकर अब 9 प्रतिशत कर दिया गया है. साथ ही महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है और महिलाओं को अधिक से अधिक योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 125 दिनों की रोजगार योजना की गारंटी सोच-समझकर लाई गई है, ताकि गांवों का वास्तविक विकास हो सके. आजादी से पहले की व्यवस्थाओं में जो कमियां रही हैं, उन्हें सुधारने की दिशा में भी सरकार काम कर रही है और आने वाले दिनों में कई नई योजनाएं लाई जायेगी. इस दौरान उन्होंने सांसद खेल महोत्सव का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि युवाओं की फिटनेस और खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. सभी सांसदों द्वारा इसका आयोजन किया गया है और 4 तारीख को कोडरमा में खेल महोत्सव का समापन होगा. विपक्ष पर निशाना साधते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जब-जब सरकार अच्छी योजनाएं लाती है, तब-तब विपक्ष आलोचना करता है. राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि विदेश जाकर देश की आलोचना करना गलत है और विपक्ष का यही काम रह गया है, जबकि सरकार देश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है.
