गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने मंगलवार प्रेसवार्ता कर जिले की कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और नक्सल विरोधी अभियानों की विस्तृत समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की

गिरिडीह

गिरिडीह. वर्ष 2025 गिरिडीह पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा. गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने मंगलवार प्रेसवार्ता कर जिले की कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और नक्सल विरोधी अभियानों की विस्तृत समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की. एसपी डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि साल 2025 में जिले में कुल 3828 कांड दर्ज किए गए, जबकि 3934 मामलों का सफल निष्पादन किया गया. यह दर्शाता है कि गिरिडीह पुलिस ने न सिर्फ नए मामलों को दर्ज किया, बल्कि लंबित मुकदमों में भी तेजी से कार्रवाई कर प्रभावी निपटारा किया.
नशा विरोधी अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट में कई तस्करों की गिरफ्तारी कर पुलिस ने ब्राउन शुगर, गांजा और अन्य मादक पदार्थों की बड़ी खेप जब्त की. वहीं, आर्म्स एक्ट और उत्पाद अधिनियम के तहत चलाए गए सघन अभियान में अवैध हथियार और भारी मात्रा में विदेशी व देशी शराब जब्त की गई. साइबर अपराध पर रोक लगाते हुए पुलिस ने दर्जनों साइबर अपराधियों को पकड़ा और उनके कब्जे से मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और नकदी जब्त की।नक्सल मोर्चे पर भी गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कई सक्रिय नक्सली गिरफ्तार हुए हैं वी हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद की गई और कुछ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. पुलिस की सख्त कार्रवाई से जिले में नक्सल गतिविधियाँ काफी हद तक कमजोर पड़ी हैं. अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. कोयला, बालू और पत्थर के अवैध उत्खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए, जिससे पर्यावरण संरक्षण और कानून-व्यवस्था दोनों को मजबूती मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *