- सुरक्षा – व्यवस्था को लेकर दिए कई दिशा – निर्देश
गिरिडीह. नए साल के मौक़े पर जिले के पर्यटन स्थलों में आने वाले सैलानियों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है. हर पर्यटन स्थलों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल के जवानों की तैनाती कर दी है. इसी कड़ी में आज गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव ओर एसपी डॉ. बिमल कुमार ने खंडोली पर्यटन स्थल का निरीक्षण किया. डीसी – एसपी ने पूरे खंडोली पर्यटन स्थल का घूम – घूम कर निरीक्षण किया ओर तैयारियों का जायजा लेने के बाद पुलिस जवानों ओर समिति के लोगों को कई दिशा – निर्देश दिए.
