- पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के बाद अपने पिता के साथ रह रहा था मासूम बच्चा, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह. गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के मोसफडीह ( चंदनटांड ) से शुक्रवार को दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक चार वर्षीय मासूम बच्चा ( ऋषि वर्मा ) पिता राजन कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. घटना अहले सुबह की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चे के नानी घर के सदस्य मौके पहुंचे और मामले की जानकारी पचम्बा थाना पुलिस को दी. घटना के बाद जहां परिजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है. वहीं पचम्बा थाना पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. ऋषि की मौत की सूचना के बाद ऋषि के नाना सूरेश प्रसाद महतो, माँ ममता देवी ने ऋषि की हत्या किये जाने का आरोप उसके पिता राजन कुमार, दादा अर्जुन महतो, दादी जितनी देवी समेत अन्य लोगों पर लगाते हुए कहा कि ऋषि के पिता राजन और माँ ममता देवी के बीच पिछले एक साल से अधिक समय से विवाद चलते आ रहा है. ऋषि के पिता राजन अक्सर नशे की हालत में घर आकर ममता और बच्चों के साथ मारपीट करता था जिसे लेकर कई बार पंचायती भी हुई थी. इसके बाद गांव के लोगों और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उसकी माँ ममता अपने मायके चली आई और उसका बेटा ऋषि जिसे उसके पिता (आरोपी ) राजन अपने साथ घर पर रख लिया था. आज सुबह ऋषि के पिता ने फोन कर ऋषि के मौत की सूचना दी. जिसके बाद हमलोग मौक़े पर पहुंचे तो देखा कि ऋषि के शरीर पर कई प्रकार के ज़ख्म थे. बताया कि घटना की सूचना पचम्बा थाना पुलिस को दे दी गयी है.
