VB-GRAMG बिल 2025 के विरोध में झामुमो का एक दिवसीय धरना, गिरिडीह में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी।

गिरिडीह

गिरिडीह. गिरिडीह केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पारित VB-GRAMG बिल 2025 के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला समिति, गिरिडीह की ओर से एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह धरना टॉवर चौक स्थित पुराने नगर निगम परिसर में आयोजित हुआ.
धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने की. इस दौरान बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि VB-GRAMG बिल 2025 आम जनता, ग्रामीण हितों और संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ है. यह बिल केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का एक और उदाहरण है.
जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि झामुमो इस बिल को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगा और जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने केंद्र सरकार से इस बिल को अविलंब वापस लेने की मांग की.
धरना के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया. कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. वही मौके पर महा लाल सोरेन, अजीत कुमार पप्पू, पूर्व विधायक केदार हाजरा, शाहनवाज अंसारी, प्रणव वर्मा , दिलीप मंडल, नुनु राम किस्कू, बरकत अली, राकेश कुमार रॉकी, कृष्ण मुरारी शर्मा, राकेश महतो ,हसनैन अली, राकेश रंजन,दिलीप रजक, प्रमिला मेहरा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *