गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस ने बीते 8 अक्टूबर की रात को भरकट्टा ओपी क्षेत्र के चिताखारो स्थित सीएससी केंद्र में हुए डकैती कांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों के पास से लूटी गयी मोबाइल फोन, वीडियो कैमरा, फोटो कैमरा समेत लूट की घटना में इस्तेमाल की गयी बाईक को भी बरामद किया है. जिन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें ताराटांड़ थाना क्षेत्र के फुलची का रहने वाला कारू कुमार वर्मा व रीतेश यादव शामिल है. उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार ने प्रेस वार्ता में दी. बताया कि 8 अक्टूबर की रात को भरकट्टा ओपी क्षेत्र के चिताखारो स्थित सीएससी सेंटर में 6 अज्ञात अपराध कर्मी द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद कांड को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कांड के त्वरित उदभेदन के लिये बगोदर-सरिया के एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम के द्वारा कांड के उदभेदन हेतु लगातार छापामारी कर अपराध कर्मियों से पूछताछ एवं संदिग्ध मोबाईल नंबरों का सत्यापन किया गया. इसी दौरान 16 अक्टूबर को गुप्त सूचना के आधार पर टीम के द्वारा गांडेय थाना के सहयोग से डहुआटांड़ में छापेमारी किया गया. इस दौरान दो युवकों को पकड़ा गया एवं एक युवक भागने में सफल रहा. पकड़े गये दोनों युवकों से सख्ती से पूछताछ करने पर अपना नाम कारू कुमार वर्मा और रीतेश यादव दोनों गांडेय थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया और घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. दोनों लड़के से पूछताछ करने पर उनके द्वारा घटना में शामिल अन्य लड़कों का नाम भी बताया. दोनों युवकों ने बताया कि 7 अक्टूबर को तीन लोग अपाची मोटरसाईकिल से एक दिन पूर्व आकर चिताखारो स्थित सीएसएसी सेंटर की रैकी कर चुके थे, इन्हें सूचना थी कि सीएससी संचालक के पास करीब 10 लाख रूपया कैश है तभी ये लोग 8 अक्टूबर की रात सीएससी सेंटर में पीछे के गेट का कुंडी टेढ़ा कर घर में घुसकर पिस्टल के भय दिखाकर घर का कीमती सामान जैसे एक लैपटॉप, दो मोबाईल, दो कैमरा, नगदी, कीमती आभुषणों की डकैती कर भाग गये. एसपी ने बताया कि कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. टीम में सरिया – बगोदर एसडीपीओ धनंजय राम, सरिया अंचल के इंस्पेक्टर अजय कुमार, पुअनि अमन कुमार सिंह, पुअनि आकाश भारद्वाज, पुअनि आनंद प्रकाश सिंह, पुअनि जितेंद्र सिंह, जोधन महतो, तकनीकी शाखा समेत कई जवान शामिल थे.
