छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को प्रदेश में 170 नक्सलियों ने मुख्यधारा में लौटने का फैसला करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। इससे एक दिन पहले बुधवार को भी छत्तीसगढ़ में 27 नक्सलियों ने हथियार डाले थे, जबकि महाराष्ट्र में भी 61 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। इस प्रकार पिछले दो दिनों में कुल 258 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर संविधान में विश्वास जताया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में कई महिलाएं भी शामिल हैं और कई कमांडर भी बताए जा रहें हैं।
