एक राजनीतिक दल के नेता की गाड़ी में लगे ब्लैक फ़िल्म को हटाया, अवैध तरीके से लगी झंडे भी उतरवाए
गिरिडीह. गिरिडीह शहरी क्षेत्र में इन दिनों सड़कों पर मॉडिफाईड इंजन लगी बुलेट और ब्लैक फ़िल्म लगी चारपहिया वाहनों की भरमार हो गयी. असामाजिक और आपराधिक किस्म के लोग ऐसी गाड़ियों का अक्सर इस्तेमाल करते हैं और अलग-अलग तरीकों की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. इतना ही नहीं, शहरी क्षेत्र की सड़कों पर मॉडिफाइड इंजन लगी बुलेट वाहनों से निकलने वाली आवाज़ ने लोगों का जिना मुहाल कर रखा है. लगातार आम लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए ट्रैफिक डीएसपी कौसर अली के नेतृत्व में इसे लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया जिममें आठ मॉडिफाइड इंजन लगी बुलेट ग़ाड़ी को जब्त किया गया. इसके अलावे एक राजनीतिक दल के नेता की ब्लैक स्कार्पियो में ब्लैक फ़िल्म को हटाते हुए उनकी गाडी में लगी झंडे को भी अवैध बताते हुए झंडा उतरवा दिया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद ऐसे वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
