गिरिडीह. विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के तत्वावधान में आयोजित 29वाँ इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल “झूमर 2025–26” में गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उम्दा प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम गौरवान्वित किया. इस प्रतिष्ठित महोत्सव में गिरिडीह कॉलेज के विद्यार्थियों ने कुल 11 पदक अर्जित किए. प्रतियोगिता में क्लासिकल इंडियन सोलो में आनंद कुमार एवं सचिन कुमार पंडित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
लाइट वोकल सोलो (इंडियन) तथा लाइट वोकल सोलो (वेस्टर्न) में सचिन कुमार पंडित ने द्वितीय स्थान हासिल किया.
वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल सोलो में रावत मुर्मू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इंग्लिश डिबेट में अमित कुमार एवं नीलेश मंडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. हिंदी डिबेट में सूरज कुमार एवं अर्पित कुमार को तृतीय स्थान मिला. माइम प्रतियोगिता में नंदिनी एवं उनकी टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. झूमर प्रतियोगिता सहित विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यार्थियों ने कुल 11 पदक अपने नाम किए. इस अवसर पर टीम मैनेजर डॉ. एम. एन. सिंह एवं प्रो. श्वेता कुमारी के कुशल मार्गदर्शन की सराहना की गई. गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने सभी विजेता एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की प्रतिभा, परिश्रम एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी विद्यार्थी इसी प्रकार विश्वविद्यालय एवं राज्य स्तर पर कॉलेज का मान बढ़ाते रहेंगे.
