गिरिडीह. सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह में SIR Special Intensive Revision विषय पर परिचर्चा की गई. इस परिचर्चा के विषय में प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि वोट का अधिकार मौलिक अधिकार है या नहीं, यह लंबे समय से बहस का मुद्दा है. भारत के चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भारत में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 भारत के 12 राज्यों में संचालित करवाया है. इस कार्यक्रम के द्वारा भारतीय नागरिकता पर जो विवाद है, उसे सुनिश्चित किया जाना है. इस अवसर पर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो. कौशल राज ने कहा कि वर्तमान समय में एसआईआर की आवश्यकता अत्यधिक बढ़ गई है. क्योंकि भारत में दूसरे राज्यों और देश से भी अत्यधिक पलायन हो रहा है और हमारे देश की नागरिकता आसानी से प्राप्त कर ली जा रही है जिसमें सुधार की आवश्यकता है. इस कार्यक्रम से जो भी वोटर कार्ड में त्रुटियां हैं या अवैध तरीके से बनाए गए हैं, उसमें सुधार लाया जा सकता है. इस अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी-अपनी बात रखी और इस कार्यक्रम को सफल बनाया. इस कार्यक्रम में प्रो. राजकिशोर प्रसाद, प्रो. धर्मेंद्र मंडल, प्रो. पोरस कुमार, प्रो. बृजमोहन कुमार, प्रो संदीप चौधरी, प्रो. सोमा सूत्रधर, राजेश, मिंकल, पूजा, प्रियेश आदि ने अपनी पूर्ण सहभागिता दी.
