गिरिडीह. जीएसटी बचत उत्सव को लेकर गिरिडीह में भाजपाइयों ने पैदल मार्च निकाला है। पैदल मार्च में मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, जमुआ विधायक मंजू कुमारी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, चुन्नूकांत समेत कई भाजपाई शामिल हुए।

पूर्व सीएम के आवास से शुरू होकर टावर चौक तक पहुंचा मार्च : यह पैदल मार्च पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के आवास से शुरू हुआ और बरगंडा चौक, मकतपुर चौक और कालीबाड़ी चौक से होते हुए टावर चौक पहुंचा।
जीएसटी में सुधार के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद : टावर चौक पर भाजपाइयों ने लोगों को जीएसटी बचत के बारे में संबोधित किया और जीएसटी में किए गए सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी से लोगों को बचत हो रही है और व्यापार करने में भी आसानी हुई है।
