गिरिडीह. गिरिडीह जिले में शनिवार को स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती हुई एक तस्वीर नें सभी को चौंका कर रख दिया है. यहां सदर अस्पताल में इलाजरत घायल मरीज से न सिर्फ सदर अस्पताल में कार्य करने वाली नर्स ने व्हील चेयर छीन लिया. बल्कि उनके साथ अभद्र व्यवहार भी की गयी. इसके बाद मजबूरन मरीज के परिजन घायल को ठेले पर बैठाकर अस्पताल से निकले. बताया गया कि शहरी क्षेत्र के बक्सीडीह रोड ( झींझरी मुहल्ला ) निवासी सुनील राम नामक व्यक्ति पिछले दिनों सड़क दुर्घटना के बाद घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब जब सुनील की बायपास सर्जरी कराने के लिए मरीज को अपना आधार कार्ड अपडेट कराना था तो सुनील के परिजन ने सदर अस्पताल की नर्स से व्हिल चेयर की मांग की. इसके बाद नर्स भड़क गयी और मरीज के परिजनों को कहा कि जैसे ले जाना है ले जाओ. यहां कुछ नहीं मिलेगा. इसके बाद मजबूरन सुनील के परिजन उसे ठेले पर बैठाकर अस्पताल से निकल गए. इसी बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ कार्यकर्ताओं की नजर मरीज पर पड़ गयी और कार्यकर्ताओ ने इसका पुरजोर विरोध किया. अब इस घटना के बाद लोगों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश का माहौल है.
