गंदगी फैले स्थानों पर निगम का बैठाया पुतला, माला पहनाकर किया सम्मानित
गिरिडीह. गिरिडीह शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में रविवार को जागरूक जनता संघ के सदस्यों के द्वारा नगर निगम के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया गया. सुबह-सुबह जागरूक जनता संघ के सदस्य शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में घूम-घूमकर निरीक्षण किया और जहां-जहां गंदगी और कचड़ा का ढेर जमा था, उन स्थानों पर नगर निगम का पुतला बनाकर उसमें फूल-माला पहनाकर निगम को सम्मानित किया. इस दौरान सदस्यों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और कहा कि लगातार नगर निगम से शहरी क्षेत्र में साफ – सफाई कराने की मांग की जा रही है. लेकिन इसके बावजूद निगम अपनी आंखें बंद करके सोई हुई है और शहर के अधिकांश गली-मुहल्लों में जगह-जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है. इस बाबत संघ के विशाल चन्द्रवंशी, राकेश कुमार वर्मा, सौरभ कुमार, पवन मंडल, प्रिंस कुमार मंडल, चंदन आदि ने बताया कि नगर निगम के द्वारा गली-मुहल्लों में नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं की जाती है जिस कारण गंदगी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कई स्थानों पर न तो डस्टबिन है ओर न ही कचरा फेंकने के लिए कोई व्यवस्था. जहां डस्टबिन है, वहां सफाई होती ही नहीं है. अगर एक सप्ताह के अंदर निगम साफ-सफाई के प्रति गंभीर नहीं होता है तो आगे जन आंदोलन किया जायेगा.
