गिरिडीह: गिरिडीह जिले के सरिया में स्थित उच्च विद्यालय नावाडीह, सरिया में संचालित आधार केंद्र के कर्मी पर बच्चों के आधार कार्ड बनाने के एवज में अवैध वसूली करने का आरोप लगा है. मामले को लेकर शुक्रवार को आधार कार्ड बनाने पहुंचे बच्चों के अभिभावकों ने खूब हंगामा किया और स्कूल प्रबंधन से ऐसे कर्मियों को हटाने की मांग की. हो – हंगामे के बीच स्कूल प्रबंधन ने भी मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत ही आधार कार्ड बनाने वाले कर्मी से पूछताछ की गई जिसमें कर्मी ने खुद से स्वीकार करते हुए कहा कि वह एक आधार कार्ड बनाने के एवज में 200 लेता है. इसके बाद स्कूल प्रबंधक और और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा कर्मी के द्वारा ग्रामीणों से ली गई अवैध रकम को वापस लौटाया गया. इसके साथ ही कर्मी को सख्त हिदायत दी गई कि किसी भी सूरत में बच्चों के आधार कार्ड बनाने के एवज में अवैध वसूली नहीं करें, नहीं तो अगली बार प्रशासन को सूचना देकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
