- पेट्रोलिंग गाड़ी से माईक के जरिये देर रात बिरनी थाना पुलिस ने शुरु की एनाउसमेंट
गिरिडीह. गिरिडीह जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया है. एसपी ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा है कि रात के वक्त सभी थाना प्रभारी पेट्रोलिंग में निकलें और चोरी की घटनाओं को अंकुश लगाने के लिए हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए अनजान व्यक्तियों पर नजर रखे. इतना ही नहीं घर को बंद कर बाहर जाने वाले लोगों से थाने में सूचना देने की भी अपील करें, ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. इसी को लेकर कल देर रात बिरनी थाना पुलिस के द्वारा पेट्रोलिंग गाड़ी के माईक के जरिये एनाउंसमेंट कर लोगों से अपील की गई कि अगर कोई व्यक्ति अपने घर को बंद कर बाहर जा रहे हैं, तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे. या फिर घर में किसी व्यक्ति को देख – रेख के लिए रख कर जाएं. इसके साथ ही बिरनी थाना पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर संभव हो तो घर में सीसीटीवी कैमरा भी लगाए, ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. बिरनी थाना पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध गतिविधि करते हुए नजर आता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. ऐसा करने पर निश्चित रूप से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है.
