झारखंड राज्य के 12वीं पास छात्रों को आइटी क्षेत्र में रोजगार का सुनहरा अवसर

गिरिडीह

गिरिडीह. समाहरणालय सभागार में जिला उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में HCL TSS Pvt. Ltd. के द्वारा Early Career Programme “TechBee” को लेकर बैठक आयोजित किया गया. इस दौरान HCL TSS Pvt. Ltd. के द्वारा Early Career Programme “TechBee” के तहत् कक्षा 12वीं में अध्ययनरत अथवा 12वी उत्तीर्ण विद्यार्थी, जो II Sector में अपना Career का निर्माण करना चाहते किया गया. बैठक में HCL TSS Pvt. Ltd. के द्वारा Early Career Programme “TechBee” के तहत् कक्षा 12वीं में अध्ययनरत अथवा 12वी उत्तीर्ण विद्यार्थी, जो II Sector में अपना Career का निर्माण करना चाहते हैं, इस संबंध में चर्चा की गई. बैठक में बताया गया कि झारखंड सरकार और एचसीएल टेक के बीच हुए एमओयू के तहत अब झारखंड राज्य के 12वीं पास छात्रों को आइटी क्षेत्र में रोजगार का सुनहरा अवसर मिल रहा है. समझौते के तहत जून में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और एचसीएल टेक की सहयोगी इकाई एचसीएल टीसीएस के बीच प्लेसमेंट लिंक्ड बेस्ड प्रोग्राम ‘टेक बी’ के लिए एमओयू हुआ है. इस 12 महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम में वे छात्र शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने जैक बोर्ड की परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या सीबीएसइ आइसीएसइ बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों और साइंस एवं गणित के साथ 12वीं पास किया हो. चयनित विद्यार्थियों को छह महीने की आवासीय ट्रेनिंग लखनऊ, नोएडा, मदुरई, विजयवाड़ा में से किसी एक स्थान पर करनी होगी, और इसके बाद छह महीने का प्रशिक्षण नोएडा, लखनऊ, मदुरई, विजयवाड़ा, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, नागपुर में से किसी एक स्थान पर होगा. इस दौरान, प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, उन्हें एचसीएल टीसीएस द्वारा नौकरी का अवसर प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही, विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए शैक्षणिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों में अवसर भी मिलेंगे. एचसीएल टेक बी में चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है और इसमें भाग लेने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *