गिरिडीह. पिछले तीन दिन पूर्व बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड बेको पेट्रोल पंप के पास देर रात को कुछ युवकों ने मवेशियों से भरी एक कंटेनर को पकड़कर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव मौके पर पहुंचे और कंटेनर को जब्त करते हुए सभी मवेशियों को हजारीबाग गौशाला भेज दिया. लेकिन इसके बाद मवेशियों को पकड़ने वाले गौ रक्षकों के साथ किसी बात को लेकर थाना प्रभारी की कहसुनी हो गई. फिर क्या थाना प्रभारी अपने रोल में आ गए और मवेशी लदे कंटेनर को पकड़ने वाले युवकों को डकैत बताने लगे. इतना ही नहीं थाना प्रभारी ने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकाना शुरू कर दिया. अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और लोग थाना प्रभारी के इस रवैये से काफ़ी नाराज है.
