गिरिडीह. बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल समेत अन्य हिन्दू संगठन के लोगों के द्वारा आज शहर के टावर चौक में बांग्लादेश की यूनुस सरकार का पुतला दहन किया गया. इस दौरान बांग्लादेश मे रह रहे हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन भी उपायुक्त के माध्यम से सौंपा गया. अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष रितेश पाण्डेय ने बताया की पूर्वी बंगाल का वह क्षेत्र जिसे बचाने के लिए 5000 से ज्यादा हिन्दुओं ने अपना बलिदान दिया. वंहा पर शेख हसीना की सरकार का तख्तपलट करने के बाद से लगातार हिन्दुओं पर बर्बरता इस यूनुस सरकार के संरक्षण में हो रहा है. जिससे पूरी दुनिया के हिन्दुओं में गुस्सा है. प्रधानमंत्री को तत्काल इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और जरूरत पड़े तो बांग्लादेश का दो भाग कर देना चाहिए. मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एडवोकेट फोरम के प्रान्त उपाध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद, विभागध्यक्ष रविशंकर पाण्डेय, जिला कार्यकारी अध्यक्ष विजयमल पाण्डेय, राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष गौरव कुमार अंशु, सर्व सनातन संघ के जिला अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.
