मृतक कमलेश सिंह के परिजनों से मिले कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ. रविंद्र राय, कहा हत्यारों की संपत्ति जब्त कर नीलाम करें सरकार

गिरिडीह

गिरिडीह. बीते 17 दिसंबर को राजधनवार थाना क्षेत्र के नकटीटांड़ में जमीन विवाद को लेकर देवरी थाना क्षेत्र के मानिकबाद निवासी कमलेश सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. सोमवार को जहां इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ट्वीट कर सभी हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी, वहीं मंगलवार को कोडरमा के पूर्व सांसद सह भाजपा नेता डॉ. रविंद्र कुमार राय देवरी के मानिकबाद गांव पहुंचे और मृतक कमलेश सिंह के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. जबकि गांव वालों से मिलकर इस घटना की पूरी जानकारी ली. इसके बाद डॉ. रविंद्र राय ने कहा कि धनवार में कुछ असामाजिक तत्व और समाज विरोधी तत्वों ने पीट-पीटकर पिछले 17 दिसंबर को कमलेश सिंह की हत्या कर दिया था. स्व. कमलेश सिंह के पिता मुंशी सिंह से और उनके भाई तथा अन्य परिजनों से और ग्रामवासियों से मिला. कहा कि वास्तव में यह एक जघन्य अपराध था. इसमें एक दर्जन लोगों ने सामूहिक रूप से एक नौजवान को लाठी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. सारे अभियुक्तों को प्रशासन गिरफ्तार करें. सरकार उस पीड़ित परिवार को एक भरपूर मुआवजा दे और मुआवजा की राशि भी सरकार अपने खाते से दें तथा हत्यारों की संपत्ति को जब्त कर और उसे नीलम करके उसे पैसा हासिल करें ताकि उसको आर्थिक दंड भी मिले. न्यायालय ऐसे हत्या का नेतृत्व करने वाले को फांसी और शामिल होने वाले को आजीवन कारावास एवं कठोर से कठोर सजा दें. श्री राय ने कहा कि एक नव विवाहित विधवा हो गई है, वृद्ध माता-पिता का सहारा छिन गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि हत्यारे को माले राजनीतिक दल के नेता जाकर सांत्वना दे रहे हैं और मदद कर रहे हैं. इसमें कुछ माननीय लोग भी रह चुके हैं. मुझे लगता है कि सार्वजनिक जीवन में इस प्रकार की बेशर्मी का कोई दृश्य दूसरा नहीं मिलेगा. इस पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *