- श्रद्धालुओं की उमड रही है भीड़
गिरिडीह. शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक स्थित श्री राम जानकी महावीर मंदिर के भव्य वार्षिक महोत्सव को लेकर माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है. 31 दिसंबर यानी बुधवार को वार्षिक महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इसके पूर्व मंगलवार की शाम को मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. 31 दिसंबर को श्री राम जानकी पूजा – अर्चना के बाद भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव को लेकर बड़ा चौक स्थित श्री राम जानकी महावीर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है.वंही पूरे बड़ा चौक को भी जगमग रोशनी से सजाया गया है. महोत्सव के आयोजन से पूरे शहरी क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है.
