झारखंड. झारखंड में सर्दी का सितम जारी है. पूरा राज्य शीतलहर की चपेट में है. पारा जमाव बिंदु की ओर लुढ़क रहा है. छह जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. शनिवार को लोहरदगा राज्य में सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री पर पहुंच गया. इसी बीच सर्दी से गिरिडीह के मोतीलेदा निवासी प्रेम राय (37) और कोडरमा के राणे गांव के भुवनेश्वर रजक (75) की मौत हो गई. इधर, मौसम विभाग ने दो दिन तक राज्य के 16 जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावनी दी है. इसके लिए ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को रांची का तापमान 7.8 डिग्री रहा, वहीं कांके का तापमान 7.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
