गिरिडीह. झारखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में सिल्वर जुलबी समारोह धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी जोर- शोर से की जा रही है. इसी को लेकर बुधवार को गिरिडीह में जिला प्रशासन की ओर से एक जागरूकता रैली सह नुक्कड़ नाटक का आयोजन शहरी क्षेत्र के टावर चौक में किया गया जिसमें गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव के अलावे तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से झारखंड की लोक संस्कृति की प्रस्तुति की गई. वहीं बताया गया कि आगामी 15 नवम्बर को झारखंड राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर गिरिडीह में कई क्रायक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
