रांची: मध्य प्रदेश और गुजरात में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद झारखंड में भी तीन कप सिरप को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित जय हिंद फार्मा मेडिकल स्टोर सहित रांची सदर अस्पताल फार्मेसी स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कफ सिरप सहित अन्य दवाओं का स्टॉक चेक किया और खासतौर पर उन सिरप्स की जानकारी ली जिन्हें हाल ही में सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी हालत में बैन किए गए कफ सिरप की बिक्री नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जनता से भी अपील की कि यदि उनके आसपास किसी दुकान में प्रतिबंधित कफ सिरप बेचा जा रहा हो, तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि नकली और हानिकारक दवाएं लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं और सरकार इस पर सख्त कार्रवाई के मूड में है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में इसी तरह निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। यदि किसी दुकानदार के पास बैन की गई दवाएं पाई गईं तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। वहीं इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया और वहां मौजूद डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश टीआर और रिलीफ को झारखंड में बैन कर दिया गया है।
