गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांडेय अंचल अंतर्गत ताराटांड थाना गेट के पास से अवैध रूप से लाल रंग का ट्रैक्टर के इंजन के साथ लगे हरा रंग के सेप्टिक टैंक वाहन में छीपाकर ले जा रहे 93 कार्टून इम्पीरियल ब्लू शराब को जब्त किया है. उक्त आशय की जानकारी गांडेय अंचल इंस्पेक्टर कमाल खां ने ताराटांड थाना में प्रेसवार्ता के दौरन दी.बताया गया कि पुलिस एसपी डॉ. विमल कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बीती रात टुंडी-गिरिडीह मुख्यमार्ग होते एक एक लाल रंग के ट्रैक्टर का इंजन के साथ लगा हरे रंग का सेप्टिक टैंक वाहन में अवैध शराब लेकर जाया जा रहा है. सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एसपी के निर्देशानुसार एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और गांडेय अंचल के इंस्पेक्टर कमाल खां की अगुवाई में ताराटांड थाना मेन गेट के पास विशेष वाहन चेकिंग लगाया गया. वाहन चेकिंग के क्रम में शराब लदी वाहन जिसकी इंजन नंबर RACL00428 है, में बंद टैंक में छिपाकर 93 कार्टून विदेशी अवैध शराब को जब्त किया गया. बताया गया कि अवैध रूप से ले जा ररहे शराब की 30 कार्टून में 750ml का 360 बोतल,8 कार्टून में 180ml का 432 बोतल और 55 कार्टून में 175ml का 1320 बोतल कुल मिलाकर 2112 बोतल जिसकी अनुमानित मूल्य 5 लाख रूपये पाया गया. अवैध शराब के साथ वाहन चालक गोपाल पासवान पिता ब्रह्मदेव पासवान थाना, खगड़िया निवासी को गिरफ्तार किया है. साथ हीं अवैध शराब को जब्त कर वाहन के चालक समेत मालिक सहित कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर वाहन ड्राइवर को जेल भेज दिया गया.इस विशेष टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर जीतवाहन उरांव समेत गांडेय पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खां, ताराटांड थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी, अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस, एसआई आनंद मसीह हेरेंज, एएसआई सुनील टॉपनो, रिजर्व गार्ड के आरक्षी जीतेन्द्र मेहता, तुलसी प्रसाद व अमरजीत कुमार भारद्वाज शामिल थें.
