गिरिडीह. आज़ाद समाज पार्टी ने गुरुवार को ऑफिसर कॉलोनी स्थित अम्बेडकर भवन गिरिडीह में बहुजन समाज के मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत साहब कांशीराम का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। पार्टी ने इस अवसर को साहब कांशीराम की विचारधारा और उनके बहुजन आंदोलन के लिए दिए गए बलिदान पर विशेष चर्चा के लिए समर्पित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और उनके द्वारा स्थापित सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना था। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने साहब कांशीराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी। यह आयोजन झारखंड प्रदेश सचिव काशीराम और सह-जिला प्रभारी गौरव कुमार के संयुक्त नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष मधु राव, ललन नागवंशी, नन्दलाल दास, लखन दास, सुखदेव दास, टेकलाल रविदास बाबू, संतोष पंडित, राजेश रविदास, मेघलाल दास, कमलेशर दास शामिल थे।
