रांची में जेसोवा दिवाली मेला का भव्य आगाज, CM हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन; लोकल प्रोडक्ट्स पर जोर

रांची

रांची: राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में 9 से 13 अक्टूबर तक चलने वाले पांच दिवसीय झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएसन (जेसोवा) दिवाली मेला 2025 का विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन के द्वारा किया गया. इस मौके पर विधायक कल्पना सोरेन भी उपस्थित रही. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अविनाश कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने मेले का परिभ्रमण भी किया.

मेले के दौरान हेल्दी बेबी शो, फैशन शो और पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित हुई. मेले की सबसे खास बात है कि यहां लोकल आर्टिजंस द्वारा निर्मित प्रोडक्ट्स भरपूर रूप से उपलब्ध रहेंगे जो आगंतुकों को स्वदेश और स्वदेशी से प्रेम की भावना से जागृत करेंगे.

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष का जेसोवा दिवाली मेला बेहद खास है. क्योंकि जेसोवा अपनी सफलता का रजत जयंती मना रहा है. उन्होंने जेसोवा को उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामना दी. मुख्यमंत्री ने जेसोवा की सामाजिक गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों को इसलिए भी जेसोवा मिली का अवश्य भ्रमण करना चाहिए, क्योंकि यहां से आने वाले एक-एक पैसा गरीबों के कल्याण में इस्तेमाल होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *