गिरिडीह. सीआरपीएफ कैंप के बगल में झिंझरी मोहल्ला स्थित एक झाड़ी में स्थानीय ग्रामीणों ने गुरुवार की देर रात घायल अवस्था में एक मवेशी को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के द्वारा मवेशी को छुपाकर रखा गया था. स्थानीय लोगों को जब इसकी भनक लगी तो स्थानीय युवक वहां पहुंचे. इन लोगों को देखते ही वे लोग भाग निकले. इसके बाद स्थानीय लोगों ने झाड़ी में बंधा हुआ मवेशी को बाहर निकाला और उसे पानी पिलाया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि मवेशी को कसाई मोहल्ला ले जाने का तैयारी थी. अंधेरा का प्रतीक्षा उन लोगों के द्वारा किया जा रहा था. इसके बाद इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की पूरी जानकारी ली. बताया गया कि यदि मवेशी के सही मालिक मिल जाने पर उन्हें मवेशी सुपुर्द कर दिया जाएगा, नहीं तो शनिवार को पचम्बा गौशाला भेज दिया जाएगा.
