गिरिडीह. शनिवार को एनएच-19 पर औंरा स्थित खेतको मोड़ के पास सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आने से बनपुरा निवासी बुजुर्ग हनीफ अंसारी (60) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी कालिमा खातून गंभीर रूप से घायल हो गईं. बताया गया कि हनीफ अंसारी स्कूटी से पत्नी को लेकर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां हनीफ अंसारी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सूचना पर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने बगोदर क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए हेलमेट और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की जरूरत बताई.
