अपराध नियंत्रण को ले एसपी ने की क्राइम मीटिंग, दिए गए कई दिशा – निर्देश, बिहार चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश

क्राइम गिरिडीह

गिरिडीह. गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने पपरवाटांड़ स्थित अपने कार्यालय के सभागार में जिले भर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से सभी अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान सबसे पहले एक ओर जहां बिहार चुनाव को लेकर एसपी ने सीमावर्ती इलाकों के एसडीपीओ, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया कि सीमावर्ती क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई आपराधिक गतिविधि नहीं हो, कोई भी अवैध कारोबार नहीं हो. इसे लेकर विशेष चौकसी बरती जाए और बिहार से सटे सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की टीम लगातार पेट्रोलिंग में निकले और हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें. इसके अलावा एसपी डॉ. विमल कुमार ने सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर थाना, प्रभारी और ओपी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों, आपराधिक किस्म के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को भी अपने थानों में लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने और फरार चल रहे अभियुक्तों की धर – पकड़ करते हुए गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. इसके अलावा एसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी पुलिस की टीम को एक्टिव रहते हुए काम करने का निर्देश दिया. वहीं साइबर क्राइम के मामले को लेकर भी साइबर डीएसपी को साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसपी डॉ. विमल कुमार के अलावे एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, एसडीपीओ गिरिडीह सदर जितवाहन उरांव, एसडीपीओ खोरीमहुआ राजेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद, एसडीपीओ सरिया बगोदर धनंजय राम, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, कौशल अली समेत विभिन्न स्थानों के थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर और ओपी प्रभारी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *