गिरिडीह: रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर और आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वाधान में इंडिया लिटरेसी मिशन के तहत एक योग और प्राणायाम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को योग और प्राणायाम के महत्व और उनसे होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभों के बारे में जागरूक करना था. शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग के अनुभवी शिक्षकों ने योग और प्राणायाम की विभिन्न तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनके अभ्यास से प्राप्त होने वाले लाभों जैसे बेहतर स्वास्थ्य, तनाव मुक्ति और मानसिक शांति को विस्तार से समझाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के पदाधिकारियों और सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही. इस अवसर पर अध्यक्ष सीए शंकर अग्रवाल, सचिव सीए रवि गाडिया, कोषाध्यक्ष सीए दीपक संथालिया, पूर्व अध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, आईपीपी ब्रह्मदेव प्रसाद, ई. अजय गुप्ता, सीए राकेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष रंजीत लाल, पूर्व अध्यक्ष सीए प्रकाश दत्ता, पूर्व अध्यक्ष विकाश शर्मा, राजेंद्र तरवे, संयोजक डॉ. निखिल अग्रवाल, डॉक्टर खुशबू, सुमित अग्रवाल, निक्की गाडिया, रितु संथालिया, नेहा गुप्ता, पुजा दत्ता, अदिति गाडिया समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से शिक्षक मुकेश जी, संतोष जी, सोनी कुमारी, प्रताप शर्मा, सचिन भूषण जी एवं अन्य शिक्षकों ने शिविर में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस जागरूकता शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही.
