हजारीबाग: हजारीबाग पुलिस को नक्सल उन्मूलन अभियान में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने बोकारो-हजारीबाग सीमावर्ती क्षेत्र में चलाए गए एक विशेष सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है और वहां से भारी मात्रा में हथियार एवं नक्सली सामग्री बरामद की है. इस बरामदगी को नक्सलियों की किसी बड़ी साजिश को नाकाम करने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
गुप्त सूचना पर चला ऑपरेशन: हजारीबाग एसपी अंजनी अंजान ने इस सफलता की पुष्टि करते हुए बताया कि यह अभियान गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया था. एसपी के अनुसार सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन के कुछ सदस्य बोकारो और हजारीबाग की सीमा के जंगल क्षेत्र में सक्रिय हैं. इस सूचना के सत्यापन के लिए सीआरपीएफ और जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम ने तत्काल ऑपरेशन शुरू किया.
हथियारों का जखीरा बरामद: तलाशी के दौरान, जंगल में स्थित एक ठिकाने से दो एसएलआर राइफलें, मैगजीन, बड़ी संख्या में कारतूस, पिठू बैग, कपड़े और दैनिक उपयोग की कई अन्य सामान बरामद किए गए. एसपी अंजनी अंजान ने इस अभियान में सीआरपीएफ की भूमिका को बेहद महत्वपूर्ण बताया.
बड़ी वारदात की साजिश नाकाम: एसपी अंजनी अंजान ने कहा कि बरामद हथियारों से यह स्पष्ट होता है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पुलिस की तत्परता और संयुक्त कार्रवाई से उनकी यह साजिश नाकाम हो गई है.
कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज, गश्त बढ़ाई गई: बरामदगी के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है. नक्सलियों की संभावित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जंगल क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और सीमावर्ती इलाकों में लगातार गश्त की जा रही है. एसपी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान राज्यव्यापी रणनीति का हिस्सा है और आने वाले दिनों में इसे और तेज किया जाएगा.
