बड़ी ख़बर: बिरनी के कटरियाटांड़ में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में सामान जब्त

गिरिडीह

​गिरिडीह: गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बिरनी थाना क्षेत्र के कटरियाटांड़ गांव में एक अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी के दौरान मौके से विभिन्न प्रकार की अवैध विदेशी शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली भारी मात्रा में सामग्री जब्त की है और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. ​इस अवैध कारोबार में शामिल अभियुक्त पवन पासवान के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है. ये

छापामारी दल ने फैक्ट्री से जो सामग्री जब्त की है, उसका विवरण निम्नलिखित है:

अवैध विदेशी शराब: 116 बोतल

स्पिरिट: 120 लीटर

​लेबल (विभिन्न ब्रांड के): 2000 पीस

​ढक्कन: 5000 पीस

​होलोग्राम: 1000 पीस

​केरामल (शराब को रंग देने वाला पदार्थ): 3 लीटर

​जब्त किए गए पदार्थों की मात्रा यह दर्शाती है कि यह फैक्ट्री बड़े पैमाने पर अवैध शराब का निर्माण कर रही थी, जिसका उद्देश्य त्योहारों के मौसम या आस-पास के क्षेत्रों में अवैध रूप से बेचना हो सकता है.

​छापामारी दल में शामिल अधिकारी

उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन के नेतृत्व में यह छापामारी दल गठित किया गया था जिसमें गृह रक्षक जवान व अन्य कर्मी शामिल थे. अधिकारियों ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *