धनतेरस पर गिरिडीह के बाजारों में खरीदारी का उत्साह

गिरिडीह

गिरिडीह: ​धनतेरस के अवसर पर शनिवार को गिरिडीह शहर के बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी. बरगंडा, मकतपुर, कालीबाड़ी, टावर चौक, बड़ा चौक और पचंबा जैसे प्रमुख बाजारों में सुबह से ही रौनक शुरू हो गई जो दिन चढ़ने के साथ बढ़ती गई. ​ग्राहकों में सबसे अधिक उत्साह सोने और चांदी के आभूषणों के प्रति देखा गया. हालांकि इस बार इलेक्ट्रॉनिक सामान टीवी, फ्रिज, मोबाइल, टू-व्हीलर और फ़ोर-व्हीलर शोरूम में भी ज़बरदस्त भीड़ रही. कई दुकानों और शोरूमों के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे दुकानदारों को उम्मीद से अधिक बिक्री हुई. ​इस उत्साह की एक बड़ी वजह हाल ही में सरकार द्वारा लागू जीएसटी टैक्स कटौती रही. दुकानदारों ने बताया कि टैक्स में कमी से सामान की कीमतें कम हुईं जिसने ग्राहकों को बड़े पैमाने पर खरीदारी करने के लिए प्रेरित किया. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और वाहनों की बिक्री में पिछले वर्षों की तुलना में अधिक बढ़ोतरी देखी गई. कुल मिलाकर जीएसटी कटौती ने त्योहार के इस शुभ अवसर पर ग्राहकों के उत्साह को और बढ़ा दिया जिससे गिरिडीह के बाजारों का दृश्य एक उत्सव जैसा हो गया. मिठाई और सजावटी सामान की दुकानों पर भी भीड़ देखी गई और दीपावली की सजावट ने माहौल को खास बना दिया. शहर की दुकानों और मॉल्स में गिफ्ट आइटम से लेकर बर्त्तन, आभूषण की खरीदने वालों की भीड़ रही. वहीं खरीदारी करने पहुंचे लोगों को ट्रैफिक जाम की भी समस्या से भी जूझना पड़ा. इस बार धनतेरस पर गिरिडीह जिले में करीब 100 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी गाड़ियों की अच्छी बिक्री हुई. सभी कार कंपनियों की करीब 110 से ज्यादा छोटी-बड़ी कारों की सेल हुई, वहीं सभी टू-व्हीलर्स कंपनियों ने 2000 से अधिक बाइक और स्कूटी सेल कीं जो रविवार से सड़कों पर उतरेंगी. गिरिडीह बाजार में अन्य दिनों की तुलना में करीब चार गुना अधिक भीड़ रही. सबसे अधिक खरीदारी बर्तनों की हुई. अधिक भीड़ होने के कारण लोग दुकानों पर इंतजार करते दिखे. जिलेभर में बर्तन व्यापारियों का धनतेरस पर कारोबार 2 करोड़ के पार हो गया. वहीं धनतेरस पर बाजार में भीड़ को देखते हुए जगह-जगह पुलिस तैनात दिखे.

धनतेरस पर झूमा इलेक्ट्रॉनिक बाजार: धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी गुलजार रहा. एलईडी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, एसी, लैपटॉप आदि सामग्री की खरीदारी को दुकानों में भीड़ रही. भीड़ के कारण घंटो खड़े रहकर सामग्री की खरीदारी लोगों ने की. इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों में लगभग 8 करोड़ के कारोबार का अनुमान है.

पांच करोड़ से ज्यादा सोना-चांदी के प्रोडक्ट बिके: गिरिडीह में धनतेरस पर गिफ्ट गैलरियों पर भी खरीदार देर शाम तक डटे रहे. मॉल्स में भी लोगों ने तरह-तरह के ऑफर को देखते हुए जमकर खरीदारी की. ज्वेलरी दुकानों में सोने-चांदी के सिक्कों और आभूषणों की लोगों ने जमकर खरीदारी की. एक अनुमान के अनुसार पांच करोड़ रुपए के सोने-चांदी के प्रोडक्ट की बिक्री हुई.

ऑनलाइन की मार के बाद भी मोबाइल दुकानों में रही भीड़: हाल के दिनों में ऑनलाइन बाजार के बढ़ रहे प्रभाव के कारण मोबाइल का बाजार मंदा चल रहा है, बावजूद इसके मोबाइल दुकानों में धनतेरस पर भीड़ दिखी. राज टेलकम के रवि राज ने बताया कि ऑनलाइन के कारण बाजार प्रभावित हुआ है, फिर भी धनतेरस पर बाजार ठीक रहा.

लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की खूब हुई खरीदारी: धनतेरस पर शनिवार को लोगों ने लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा की खरीदारी की. शहर में सड़क किनारे पूजा सामग्री व सजावट की दर्जनाधिक अस्थायी दुकाने लगाई गई है. उक्त दुकानों में लोगों ने लक्ष्मी-गणेश की पूतिमा के साथ सजावट की सामग्री की खरीदारी की.

चाइनीज लड़ियों व झालरों की भी हुई बिक्री: दिवाली पर सोशल मीडिया पर बेशक चाइनीज सामान के बहिष्कार को लेकर कैंपेन चल रहा है, इसके बावजूद चाइनीज लड़ियों से घर सजाने को लेकर लोगों को खूब क्रेज दिखा. सस्ती होने के कारण लड़ियों की खरीदारी खूब हुई. दिवाली के अवसर पर सजावट के सामान को खरीदने के लिए भी भीड़ रही.

लोगों को जाम से होना पड़ा दो-चार: त्योहार पर सड़क किनारे बाजार सजने के कारण गाड़ियों को निकालने में दिक्कत हुई. जिससे लोगों को जाम से जूझना पड़ा. सबसे अधिक दिक्कत मौलाना आजाद चौक, कालीबाड़ी चौक आदि जगहों पर हुई. वहीं मधुबन वेजिस, व कचहरी चौक पर लोग जाम के झाम से परेशान दिखे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *