बारिश ने तोड़ दी किसानों की कमर: धान की फसल डूबी, मेहनत बर्बाद

गिरिडीह

गिरिडीह. गावां प्रखंड अंतर्गत गदर पंचायत के महतपुर गांव के किसानों के धान की फसल लगातार हो रही बेमौसम बारिश के कारण बर्बाद हो गया. बेमौसम बरसात ने किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फेर दिया है. खेतों में पानी ही पानी है और धान की फसल पूरी तरह डूब चुकी है. जो फसल कुछ दिनों पहले लहलहा रही थी, अब वह मिट्टी में मिल गई है. किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है. किसानों ने इस फसल को उगाने के लिए दिन-रात एक कर दिया था. उन्होंने बीज बोने से लेकर निराई-गुड़ाई और खाद-पानी देने तक हर मुमकिन कोशिश की थी. जब फसल पक कर तैयार हु तो उन्हें उम्मीद थी कि इस बार उनकी मेहनत का फल मिलेगा और उनका परिवार खुशहाल होगा. लेकिन अचानक हुई इस बारिश ने सब कुछ बर्बाद कर दिया. किसानों का कहना है कि हमने अपने खून-पसीने से इस फसल को उगाया था. हमने उम्मीद की थी कि यह फसल हमारे बच्चों की पढ़ाई का खर्च निकालेगी, घर का गुजारा करेगी. लेकिन अब सब कुछ खत्म हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *