गिरिडीह : अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ मंगलवार की सुबह गिरिडीह में टास्क फोर्स की टीम के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है. टीम के द्वारा सीसीएल कोलियरी क्षेत्र के कबरीबाद माइंस के इलाके में अवैध रूप से कोयला तस्करी किए जाने की सूचना पर यह कार्रवाई की. छापेमारी का नेतृत्व गिरिडीह के एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते व एसडीपीओ जीतवाहन उरांव कर रहे थे. टीम ने छापेमारी कर यहां से करीब 20 टन से अधिक कोयला व पांच बाइक को जब्त किया है. प्रशासन की कार्रवाई के बाद कोयला तस्करों में हड़पकंप मच गया है. इस बाबत एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस प्रशासन और सीसीएल की टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज एक बार फिर से टास्क फ़ोर्स की टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई है और भारी मात्रा में अवैध कोयला को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
