गिरिडीह कांग्रेस ने संगठन सृजन पर दिया बल, 13 नवंबर को रांची प्रशिक्षण शिविर में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर

गिरिडीह

गिरिडीह. गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश केडिया के आवासीय कार्यालय में शनिवार को जिले भर के प्रखंड अध्यक्षों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश केडिया ने की. बैठक में आगामी 13 नवंबर को जिले के प्रखंड अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष का प्रशिक्षण शिविर रांची में होना है. इसके लिए शत प्रतिशत उपस्थिति कैसे सुनिश्चित हो, इसपर जोर दिया गया तथा आगामी 25 नवंबर तक जिले भर के तमाम पंचायत कमेटियों का गठन और बीएलए की नियुक्ति को लेकर दिशा निर्देश दिए गए तथा संगठन में कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए, इसपर विचार विमर्श किया गया है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने सभी से आग्रह किया कि समय पर संगठन सृजन का कार्य पूर्ण करें ताकि हमें जन-जन तक पहुंचने में आसानी हो और हम जनसमस्यों को हल करने की ओर आगे बढ़ सकें तथा पार्टी को ग्राम स्तर तक मजबूत बना सकें. इस अवसर पर मुख्य रूप से गिरिडीह सदर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद निजामुद्दीन, बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल शास्त्री, गांडेय प्रखंड अध्यक्ष अकबर अंसारी, देवरी प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, जमुआ प्रखंड अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी, राजधनवार प्रखंड अध्यक्ष निरंजन तिवारी, सरिया प्रखंड अध्यक्ष अभिनंदन प्रताप सिंह, बगोदर प्रखंड अध्यक्ष अशोक निराला, डुमरी प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल, पीरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष धनंजय गोस्वामी, बिरनी से मोहम्मद असलम, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नरेश वर्मा, बिलाल अहमद हुसैनी, सोहेल इराकी, मोहम्मद आलम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *