गिरिडीह. झारखंड राज्य गठन के 25वें वर्ष (सिल्वर जुबली ) महोत्सव आगामी 15 नवंबर को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इसे लेकर गिरिडीह में मंगलवार को रन फोर झारखंड का आयोजन किया गया. इस रन फोर झारखंड में गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ. विमल कुमार, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, डीडीसी समृता कुमारी, डीएफओ मनीष तिवारी, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित इस रन फोर झारखंड कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि पूरे राज्य वासियों के लिए यह गौरव की बात है कि इस वर्ष झारखंड राज्य गठन के (सिल्वर जुबली) यानी 25वें वर्ष पूरे होने वाले हैं और इसे लेकर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और इस कार्यक्रम में पूरे जिलेवासी भाग ले रहे हैं, यह काफी गर्व की बात है. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.
