गिरिडीह. गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर बाजार स्थित साईं मंदिर के समीप आज बाइक सवार दो बदमाशों ने एक शिक्षिका के गले से दिनदहाड़े सोने का चेन छीन लिया. जिस शिक्षिका के साथ छीनतई की घटना घटित उनका नाम मंजू देवी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आस – पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है जिसके बाद पुलिस अलग – अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है .
