गिरिडीह. पूर्व मंत्री और कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव बुधवार को गिरिडीह पहुंची और नया परिसदन में प्रेसवार्ता किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, पूर्व मेयर प्रकाश सेठ, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, विनय कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष हरमिदंर सिंह बग्गा आदि मौजूद थे. पत्रकारों से बातचीत के क्रम में डॉ नीरा यादव ने कहा कि झारखंड भाजपा पीएम मोदी के निर्देश पर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को संविधान गौरव दिवस के रूप में मना रही है. क्योंकि भाजपा ये मानती है कि हर महापुरुषों के जीवन को युवाओं से रूबरू कराया जाये जिसे युवा को देश के महापुरुषों के बारे में जानकारी मिल सके. कोडरमा विधायक नीरा यादव ने कहा कि झारखण्ड भाजपा भी पीएम मोदी का आभार मानती है कि वो भगवान बिरसा कि जयंती को जनजाति आदिवासी दिवस के रूप में मना रही है. क्योंकि भगवान बिरसा के नेतृत्व में ही पहला उलगुलान आजादी को लेकर हुआ था. ऐसे में भाजपा का मकसद है कि राष्ट्र निर्माण में लगे जनजाति वर्ग का मजबूत पहचान बने.
