गिरिडीह. गिरिडीह के बस स्टैंड रोड स्थिति इंडोर स्टेडियम में गिरिडीह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन बुधवार की देर शाम को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव, डीडीसी स्मृता कुमारी, डीएफओ मनीष तिवारी, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, सलूजा स्टील के सीएमडी डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव समेत शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए. इस शानदार आयोजन में राज्य भर के खिलाड़ियों ने उत्साह और खेल भावना का प्रदर्शन किया. रोमांचक और कड़े मुकाबलों के बाद विभिन्न वर्गों में रनर और विनर को पुरस्कार और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. बताया गया कि यह टूर्नामेंट 5 वर्गों में कराया गया. मेंस सिंगल, वूमेंस सिंगल, मेंस डबल, वूमेंस डबल्स और मिक्सड डबल्स. इस मौक़े पर डीसी रामविनिवास यादव ने विजेताओं और उप विजेताओं को बधाई दी और खिलाड़ियों को खेल भावना और अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में नागेंद्र कुमार, इंद्रजीत सिंह (रोमन), समीर, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, वरीय उपाध्यक्ष डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र चौधरी, सुनील मोदी, मुकेश जालान, मुकेश कुमार, आनंद, रोहित कुमार श्रीवास्तव, नीतेश नंदन, विकास रंजन, विक्रम कुमार एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
