गिरिडीह. गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के अंबाटांड गांव में एक सनसनीखेज और निर्मम हत्या की घटना सामने आई है. अपराधियों ने एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया. मृतक महिला की पहचान गंगा सिंह की पत्नी के रूप में हुई है. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस की सघन तलाश के दौरान घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर महिला का काटा हुआ सिर बरामद कर लिया गया है. पुलिस अब मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या के पीछे के कारणों और अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है.
