गिरिडीह. झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में जेएमएम प्रत्याशी के सोमेशचंद्र सोरेन की जीत के बाद शुक्रवार को गिरिडीह झामुमो के द्वारा जश्न मनाया गया. झामुमो कार्यकर्ता झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में शहर के बड़ा चौक पहुंचे और यहां झामुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी गई. बड़ा चौक से विजयी जुलूस शहर के टावर चौक पहुंची और यहां भी जमकर आतिशबाजी की गयी. इस दौरान झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि झारखंड के घाटशिला की जनता ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किए जा रहे विकास के कार्यों पर एक बार फिर से मुहर लगाते हुए घाटशिला से झामुमो के प्रत्याशी सोमेशचंद्र सोरेन को करीब 31 हजार से अधिक वोटो से जीत दिलाकर यह साबित कर दिया कि झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में विकास की गंगा बह रही है और झारखंड की जनता विकास चाहती है. उन्होंने कहा कि घाटशिला विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी के द्वारा कई नाटक और नौटंकी की गई, लेकिन इसके बाद भी बीजेपी को घाटशिला में हार का सामना करना पड़ा. मौक़े पर सैकड़ों की संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता मौजूद थे.
