केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा: बिहार में विकास की रफ्तार को बिहार की जनता ने रुकने नहीं दिया

गिरिडीह

बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद गिरिडीह भाजपाइयों ने निकाली विजयी जुलूस, जमकर की आतिशबाजी

गिरिडीह. बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद आज पूरे देश भर में बीजेपी के द्वारा जश्न मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज गिरिडीह भाजपा के द्वारा भी गिरिडीह में जश्न मनाया गया और इसे लेकर शहर के झंडा मैदान से एक विजयी जुलूस निकाली गई. एपीजे रूल्स गिरिडीह के झंडा मैदान से निकलकर शहरी क्षेत्र के टावर चौक बस स्टैंड होते हुए बड़ा चौक पहुंची. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह-जगह जमकर आतिशबाजी की गई और एक – दूसरे को मिठाई खिलाकर और अबीर – ग़ुलाल लगा कर बिहार में एनडीए की जीत की बधाई दी गयी. गिरिडीह में बीजेपी के विजयी जुलूस में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी शामिल हुई. अन्नपूर्णा देवी ने शहर के बाद चौक स्थित श्री राम जानकी मंदिर में सबसे पहले माथा टेका और फिर बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पूरे बिहार की जनता को इस जीत के लिए बधाई दी. ने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर एक बार फिर से बिहार की जनता ने मुहर लगाते हुए बिहार में एनडीए की सरकार बनाने का काम किया है. कहा कि बिहार की जनता ने विकास की गति को रुकने नहीं दिया, बल्कि उसमें और भी बल देने का काम किया है. इस जीत के बाद निश्चित रूप से बिहार में विकास की गति और तेज होगी. मौक़े पर जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, मुकेश जालान, सुनील पासवान, संजीत सिंह पप्पू, संदीप डंगाईच, चुन्नूकांत, दिलीप वर्मा, यदुनंदन पाठक, विनय सिंह, हरमिन्दर सिंह बग्गा, संजीव कुमार, दीपक यादव, संजीव कुमार समेत सैकड़ो की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *