गिरिडीह. झारखंड राज्य के 25 में स्थापना दिवस के मौके पर आईएमए के द्वारा रविवार को बोड़ो स्थित आईएमए भवन में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से आईएमए के अध्यक्ष डॉ. रियाज अहमद, सचिव डॉ. रितेश सिन्हा, कोषाध्यक्ष डॉ. नूतन लाल समेत डीएसपी कौशर अली समेत अन्य चिकित्सकों ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस शिविर में जहां डीएसपी कौशर अली समेत अन्य चिकित्सकों ने अपने बहुमूल्य रक्त दान किया. वहीं शहर के कई आम व खास लोगों ने भी इस रक्तदान शिविर में भाग लेकर शिविर को और भी खास और यादगार बनाया. इस दौरान आईएमए के पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड राज्य की स्थापना हुए 25 वर्ष होने के उपलक्ष में आज मां के द्वारा इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें अब तक 40 यूनिट से अधिक रक्त का संग्रह हो चुका है और आगे भी यह रक्तदान शिविर जारी रहेगा. आईएमए के पदाधिकारियों ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है. यही एक ऐसा जरिया है जिससे हम अपने खून को रक्तदान कर किसी व्यक्ति को नया जीवन प्रदान करते हैं. मौक़े पर ब्लड बैंक के प्रभारी सोहेल, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. दीपक कुमार समेत कई चिकित्सक मौजूद थे.
