गिरिडीह. गिरिडीह जिले के जैनियों के प्रमुख तीर्थस्थल पारसनाथ पर्वत (शिखर जी) में रविवार को एक जैन तीर्थयात्री की आकस्मिक मौत हो गयी है. मृतक यात्री की पहचान अजमेर निवासी आशीष सालगिया ( 53 वर्ष ) के रुप में की गयी. बताया गया कि आशीष सालगिया अपने परिवार के साथ पारसनाथ पर्वत ( शिखर जी ) वंदना करने के लिए आये हुए थे. रविवार को वे पर्वत वंदना कर वापस लौट थे. इसके बाद मधुबन स्थित एक होटल जहां वे परिवार के सदस्यों के साथ रुके थे वहां पहुंचे. इसी दौरान वे अचानक गिर गए जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद जहां जैन तीर्थयात्रियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.
